रांची(RANCHI): नीति आयोग की एक टीम झारखंड आने वाली है. झारखंड में चल रही योजनाओं के संबंध में आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेगी और समीक्षा करेगी. 18 जुलाई को यह टीम झारखंड पहुंच रही है.
क्या करेगी नीति आयोग की टीम
नीति आयोग की टीम इसके सदस्य बीके पाल के नेतृत्व में आ रही है. इस टीम में कुल 10 सदस्य होंगे. इसको लेकर योजना विभाग तैयारी करने में जुटा हुआ है. यह टीम झारखंड में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करेगी. खासकर सोशल सेक्टर से जुड़ी स्कीम पर इसकी नजर रहेगी. टीम के सदस्य उसी योजनाओं के लाभुकों से भी मिलकर उनके विचार जानेगी. कृषि प्रक्षेत्र के अलावा समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं के संबंध में झारखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी. नीति आयोग की टीम की समीक्षा बैठक में झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और विभागों के सचिव हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी टीम के सदस्य मुलाकात करेंगे.