रांची(RANCHI): उत्पाद विभाग के परिसर में नशे के आरोप में हिरासत में लिए गए नितेश कुमार की संदेहास्पद मौत पर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का आक्रोश सुबह सदर अस्पताल में दिखा तो शाम होते ही लालपुर चौक पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि नितेश की हत्या की गई है. बता दे कि शनिवार को करीब सात बजे उत्पाद विभाग के भवन में नितेश का शव फंदे से झूलता मिला था. उत्पाद विभाग की टीम ने पाँच आरोपियों को शनिवार की सुबह हिरासत में लिया था,जिसके बाद चार को फाइन भर कर छोड़ दिया गया. लेकिन नितेश ने फाइन नहीं दिया इस वजह से उसे लॉकअप में ही रखा था.
नितेश का हाजत के बाथरूम में फंदे से झूलता मिला था. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी जानकारी जैसे ही परिजन और स्थानीय लोगों को मिली सुबह होते ही सदर अस्पताल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. इसके बाद जब शव परिजनों को मिला तो शव के साथ लालपुर में सड़क को जाम कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिस कर रहे है.
परिजनों ने बताया की नितेश और उसके साथ 05 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने एक अवैध देशी शराब के अड्डे से दबोचा था, जिसके बाद सभी को फाइन काट छोड़ दिया लेकिन नितेश के परिजनों के पास फाइन भरने के पैसे नहीं थे. जिस कारण नितेश को उत्पाद विभाग के द्वारा नही छोड़ा गया. बाद में नितेश का शव बाथरूम में टंगा मिला.नितेश की हत्या की गई है विभाग के अधिकारी छुपा रहे है.
परिजनों की मांग है कि इस मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.फिलहाल जिस तरह से उसका शव फंदे से झूलता मिला है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. अगर किसी को हाजत में बंद रखा गया है तो उस हाजत के बाहर सिपाही मौजूद रहता था. आखिर किसी की नजर उस पर क्यों नहीं गई है.