देवघर(DEOGHAR):देवघर के बीएड कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पत्नी अनुकान्त दुबे के साथ मतदान किया.पहली बार निशिकांत दुबे देवघर में मतदान किया है.इससे पहले वे भागलपुर स्थित पैतृक निवास जाकर मतदान किया करते थे.मतदान करने के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह चुनाव बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने, आदिवासियों की संख्या 45 से 28 प्रतिशत हो गई है उनको संरक्षित करने, यहाँ की मिट्टी, गिट्टी, बालू जो अधिकारियों के संरक्षण में बांग्लादेश भेजा जा रहा है उन अधिकारियों को जेल भेजने, जनता का पैसा लूटने वालो के खिलाफ है.
निशिकांत दुबे ने कहा बहुमत की पूर्ण बहुमत की सरकार तय
निशिकांत दुबे ने कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनना तय है.मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 111 और 112 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा झामुमो के पक्ष में मतदान करावने की शिकायत चुनाव आयोग से निशिकांत ने की थी.आयोग ने कार्रवाई करते हुए तुरंत पीठासीन अधिकारी को हटाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है.
वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी बूथों की निगरानी की जा रही है-निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी बूथों की निगरानी की जा रही है.पीठासीन अधिकारी कैमरे में बंद हो गए इसी आधार पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संताल परगना में इंडी गठबंधन के नेताओ और उनके समर्थकों द्वारा जमकर पैसा का खेल किया गया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा