धनबाद(DHANBAD): निरसा के दो राजनीतिक विरोधी पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अशोक मंडल अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में झामुमो नेता अशोक मंडल सहित अन्य के खिलाफ शिकायत वाद दायर किया है. कोर्ट ने शिकायत वाद को विचार करने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थान तरित कर दिया है. अरूप चटर्जी ने आरोप लगाया है कि 28 सितंबर 2022 को अशोक मंडल ने बयान दिया था कि अरूप चटर्जी के पास कई राज्यों में जमीन, मकान और होटल हैं. इसका समाचार भी अखबारों में प्रकाशित हुआ था. इस आरोप को अरूप चटर्जी ने पूरी तरह से निराधार बताया है. अरूप चटर्जी के अनुसार अशोक मंडल ने उनके खिलाफ कई बार राजनीतिक लड़ाई लड़ी, परंतु एक बार भी सफल नहीं हो सके. वह हमेशा उनके खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं. आपको बता दें कि अरूप चटर्जी मासस के बैनर तले राजनीति करते हैं, जबकि अशोक मंडल पहले झामुमो में थे, फिर भाजपा में चले गए थे. भाजपा से मोहभंग होने पर फिर वह झामुमो का दामन थाम लिया है. निरसा से कई बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन सफलता भी उनसे दूर है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद