देवघर (DEOGHAR): देशभर में पिछले दिनों उड़ान सेवा प्रभावित हुई थी जिसका असर देवघर एयरपोर्ट पर भी पड़ा था. स्थिति सामान्य होते ही देवघर से दिल्ली,कोलकाता, मुंबई और बंगलोर के लिए उड़ान सेवा का परिचालन सामान्य हो गया. देवघर एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक जॉय बनर्जी ने बताया कि यात्रियों को उस दौरान जो असुविधा हुई उसको हर संभव उस एयरपोर्ट पर दूर किया गया. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का हर ख्याल रखा गया. इन्होंने बताया कि उड़ान परिचालन के संकट के समय देवघर एयरपोर्ट पर कोई ज्यादा प्रभाव नही पड़ा. हालांकि अभी भी दिल्ली के लिए रात्रि सेवा का परिचालन बंद है. कार्यकारी निदेशक के अनुसार कल से देवघर से दिल्ली के लिए भी फिर से रात्रि विमान सेवा शुरू हो जाएगा.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा
