टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA की रडार पर झारखंड के 25 नक्सली है. NIA ने इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों की तस्वीर जारी की है . ताकि लोग इसकी जानकारी मुहैया करा सके . इन कुख्यातों पर झारखंड पुलिस ने भी 3 करोड़ 27 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. एनआईए और पुलिस दोनों के लिए ये नक्सली चुनौती बनें हुए हैं.
अरसे से नक्सली प्रयाग मांझी की तलाश
NIA को झारखंड पुलिस की ओर से घोषित एक- एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक जी उर्फ करण दा उर्फ फुचू उर्फ और पतिराम मांझी की तलाश विधायक रमेश सिंह हत्याकांड से ही है. इस मामले में एनआईए ने साल 2017 में आरसी-11/2017 केस दर्ज किया था. रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को हुई थी. जबकि इस केस को एनआईए ने साल 2017 में लिया था. वहीं एनआईए ने नक्सली अजय महतो उर्फ मोची उर्फ अनजान उर्फ श्रीकांत उर्फ वासुदेव और चंचल उर्फ बिरसेन उर्फ निर्भय उर्फ रघुनाथ हेंब्रम के खिलाफ 2018 में केस दर्ज किया था. पुलिस ने इनके खिलाफ चलाए अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे
जानिए कौन-कौन नक्सली हैं निशाने पर
NIA के निशाने पर 15 लाख का इनामी आक्रमण जी उर्फ रविंद्र गंझू ,15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू ,15 लाख का इनामी सचिन मार्डी है. वही 10 लाख का इनामी रामदयाल महतो,10 लाख का इनामी नीरज सिंह खेरवार है. जबकि 5 लाख का इनामी नेशनल गंझू ,5 लाख का इनामी अघनु गंझू उर्फ अघनू जी ,दो लाख का इनामी अनिल तुरी के नाम शामिल है.