टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की पूरी कार्रवाई को ही चुनौती थी . इसे लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर किया था. जिस पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी . आज मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने प्रार्थी की याचिका में किए गए अमेंडमेंट प्रेयर पर जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा . जिसके बाद अदालत ने उन्हें दो सप्ताह का समय देते हुए अगली सुनवाई 27 फरवरी निर्धारित की है. वही इस फाइनल डिस्पोजल के लिए रखा है.
महाधिवक्ता ने ये बातें कही
इधर महाधिवक्ता राजवी रंजन ने इस पर बताया कि अदालत में उनके अमेंडमेंट प्रेयर को अलाव कर दिया है. ऐसे में अदालत अब उनकी दलीलों को सुनेगी और यह राहत की बात है. उन्होंने बताया कि अमेंडमेंट प्रेयर में इस बात का जिक्र है कि एक सिटिंग सीएम के खिलाफ एक बड़ी साजिश है प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी शक्तियों के विपरीत कार्रवाई की है. इस याचिका में गिरफ्तारी को ही अवैध बताया है. इसके साथ ही राज भवन से गिरफ्तार होने की बात भी याचिका में कही गई है. अब जब इस पर ईडी जवाब दाखिल करेगी तो आगे मामला आगे बढ़ेगा