रांची - राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बिजली की कमी है. इस कारण से घंटों ब्रेकडाउन हो रहा है. लोगों को परेशानी हो रही है. इस मुद्दे को भाजपा ने भी उठाया है. पर इसकी असली वजह आप भी जानिए
सेंट्रल पुल से बिजली की कम आपूर्ति
दर असल बिजली की कमी इस वजह से है की झारखंड को सेंट्रल पूल से बिजली कम मिल रही है. बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार लगभग 100 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति हो रही है. झारखंड सरकार ने बिजली कटौती नहीं करने का आग्रह किया,लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया है
जिलों की स्थिति और भी बद्दतर
बिजली कटौती की वजह से निर्बाध बिजली आपूर्ति राजधानी में भी संभव नहीं हो पा रही है. दूसरे जिलों की हालत और खराब है. खासकर संथाल परगना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में भारी कटौती हो रही है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने की प्रेस वार्ता के दौरान अनियमित बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया था. राज्य सरकार की जमकर आलोचना की थी.