धनबाद(DHANBAD): चीटाही में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो चर्चे में है. बरोरा थाना की चीटाही में सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक और रैयत ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना में रोज कुछ ना कुछ डेवलपमेंट हो रहा है. पुलिस अधिकारी जांच को जा रहे हैं, जांच -पड़ताल हो रही है. पुलिस- प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है. नया डेवलपमेंट यह हुआ है कि सांसद समर्थक और रैयत ग्रामीण के बीच हुई मारपीट के बाद सांसद समर्थक पूजा देवी की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस प्राथमिकी में बेरमो विधायक अनूप सिंह और धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का नाम नहीं है.
सांसद समर्थक की शिकायत पर छह लोगो पर मुक़दमा
जिन 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें डोमन महतो, सोहन महतो, नीरा देवी, रजनी देवी, काली कुमारी, उषा देवी शामिल है. जबकि इसके पहले नीरा देवी की शिकायत पर सांसद ढुल्लू महतो सहित 11 लोगों को नेम्ड आरोपी बनाया गया था और 12 अननोन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस बीच जानकारी निकल कर आई कि रविवार की शाम बाघमारा डीएसपी बरोरा पुलिस के साथ चीटाही पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. जख्मी महिला नीरा देवी के घर भी गए. लेकिन घर में कोई नहीं मिला. इधर, घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. रैयत भी डरे- सहमे हुए है. इधर , रविवार को सूचना फैली कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक बरोरा थाने का घेराव करने वाले है. उसके बाद पुलिस सजग हो गई. कई थानों की पुलिस के साथ-साथ सैप के जवान और जिला बल के जवान बरोरा थाना बुलाए गए. दोपहर तक थाना परिसर में गहमागहमी थी. लेकिन थाना का घेराव नहीं हुआ.
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बढ़ी है परेशानी
इस मामले को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की परेशानी भी बढ़ी हुई है. यह बात भी सच है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद नीरा देवी की शिकायत पर सांसद ढुल्लू महतो सहित अन्य पर मुकदमा हुआ. मुकदमा होने के बाद काउंटर केस भी किया गया. काउंटर केस में शिकायत कर्ता पूजा देवी बताई गई है. इधर, इस मामले में भाजपा सहित राजनीतिक दल तो चुप है, लेकिन रविवार को झारखंड के चर्चित विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे. वह घायलों से मिलने अस्पताल भी गए. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर धनबाद को मणिपुर क्यों बनाने पर सरकार तुली हुई है. सरकार को स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले ढुल्लू महतो के खिलाफ आवाज बुलंद की, तो कहा गया कि यह सब चुनावी रणनीति है. लेकिन अब तो चुनाव नहीं है और ऐसे में किसी गरीब परिवार पर अत्याचार अगर हो रहा है, तो इसका विरोध तो होना ही चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक जाएगा मामला
उन्होंने दावा किया की जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक जाएंगे, उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जितना हो सकेगा, वह कानूनी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को यह भी कहा कि स्थानीय एवं उच्च न्यायालय तक में पीड़ित परिवार अपना वकील खड़ा करे. खर्च की व्यवस्था हम करेंगे. उन्होंने यहां तक क्या डाला की जरूरत पड़ी तो क्राउडफंडिंग से पैसे का जुगाड़ किया जाएगा. उन्होंने धनबाद के भाजपा नेताओं और प्रदेश के नेताओं को भी सवालों के घेरे में लिया. कहा कि अन्याय का प्रतिकार तो होना ही चाहिए. धनबाद सहित झारखंड के भाजपा नेताओं को कहना चाहिए कि वह लोग अपने सांसद के साथ है,गरीबों -पीड़ितों के साथ नहीं है. जो भी हो, लेकिन इस घटना ने धनबाद के राजनीतिक माहौल में गरमाहट पैदा कर दिया है. यह अलग बात है कि यह विवाद कोई आज का नहीं है. पुराना विवाद है, बावजूद जिस तरह से ग्रामीणों की फसल को रौंदा गया है, यह कहीं ना कहीं, सामंती प्रवृत्ति का उदाहरण है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो