रांची(RANCHI)-अपनी जाति को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक समरी लाल के मामले में एक नया मोड़ आया है. अनुसूचित जाति के आरक्षित कांके विधान सभा से विधायक समरी लाल पर गलत तरीके सा जाति प्रमाण पत्र हासिल करने का आरोप है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब उनकी पत्नी अनिता देवी ने कांके थाना प्रभारी आभास कुमार के विरुद्ध राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत कर दर्ज करवायी है.
अनिता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि वह राजस्थान के झूंझुनी के बकतारपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर सफाईकर्मी है. 10 मई को जब मैं अपना स्वास्थ्य केन्द्र की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में कांके थाना प्रभारी आभास कुमार के द्वारा उन्हे रोका और यह लिख कर देने का दवाब बनाया कि समरीलाल राजस्थान के निवासी हैं, इंकार करने पर आभास कुमार के द्वारा उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. यही नहीं आभास कुमार जबरन हस्ताक्षर करने का दवाब और गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रहे थें. इस पूछताछ के दौरान उनके साथ कोई महिला कर्मी भी नहीं थी.
थाना प्रभारी का इन सभी आरोप से इंकार
हालांकि कांके थाना प्रभारी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है, आभास कुमार ने कहा है कि समरी लाल की जाति का मामला विवादित है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है, इसी मामले में एक टीम मामले की छानबीन करने गयी थी. इस टीम में कई महिला पुलिसकर्मी भी थी. अनिता देवी का आरोप सरासर भ्रामक और तथ्यहीन है.
ध्यान रहे कि कांके विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने यह आरोप लगाया है कि समरीलाल मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके द्वारा दिया गया जाति प्रमाण फर्जी द्स्वावेज के आधार पर बनाया गया है. अब राज्य जाति छानबीन कमेटी इसकी जांच कर रही है. आभास कुमार इसी मामले में सच्चाई की जांच करने गये थें. लेकिन समरीलाल की पत्नी के आरोप के बाद वह खुद ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के जांच के दायरे में आ गयें हैं.