धनबाद(DHANBAD) : धनबाद की अपराध दुनिया में एक नया ट्रेंड डेवलप कर रहा है. यह ट्रेंड खतरनाक तो है ही, पुलिस के लिए चुनौती भी है. कही पुलिस का अनुसंधान भटकाने के लिए तो यह सब नहीं किया जा रहा. यह भी हो सकता है कि रंगदारी के लिए दहशत फैलाने का अपराधियों ने नया तरकीब ढूंढा हो, यह भी संभव है कि पुलिस की दबिश के बीच अपने नाम का दहशत बनाए रखने के लिए इस तरह के हथकंडे अपराधी अपना रहे हो,मामला चाहे जो भी हो लेकिन खुलासा तो पुलिस को ही करना है. पुलिस के लिए यह एक नया चैलेंज भी है. हालिया घटना में खुलासा हुआ है कि फायरिंग कोई कर रहा है, पर्चा किसी और के नाम का मिल रहा है और वीडियो जारी कर जिम्मेवारी कोई और ले रहा है. रविवार की सुबह मटकुरिया स्थित विकास नगर में कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के आवास पर अपराधियों ने फायरिंग की. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से छोटू सिंह नाम का धमकी से भरा कागज का टुकड़ा बरामद हुआ .
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपना चेहरा पूरी तरह से ढके हुए हैं और पप्पू मंडल के आवास पर हुई फायरिंग की जिम्मेवारी ले रहा है. वीडियो में चेहरा ढका व्यक्ति हाथ में हथियार लहरा रहा है. सामने बिस्तर पर पिस्टल और गोलियां पड़ी हुई है. वीडियो में दिख रहा युवक कह रहा है कि छोटे सरकार का पैगाम आया है. अवैध लोहा हो या कोयला का कारोबार करनेवाले सभी कारोबारी छोटे सरकार की बात मान ले, नहीं तो कतरास के मार्बल दुकान और पप्पू मंडल के आवास के जैसा सभी का परिणाम होगा. पप्पू मंडल के नाम के खास संदेश का भी जिक्र भी कर रहा है कि छोटे सरकार से जल्दी बात कर लो. इधर, पप्पू मंडल की लिखित शिकायत पर बैंकमोड़ थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
पप्पू मंडल को एक साल पहले आया था फ़ोन
कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि एक साल पहले उसे धमकी भरा फोन आया था. लेकिन उसके बाद किसी ने फोन नहीं किया. पुलिस को पप्पू मंडल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मिल गए है. जिसमें एक बाइक पर तीन अपराधी दिख रहे है. जानकारों के अनुसार अपराधी गोधर की तरफ से आए थे और फायरिंग के बाद उधर से ही भाग निकले. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. वायरल वीडियो के संबंध में डीएसपी का कहना है कि पुलिस हर संभव कार्रवाई करेगी और वायरल वीडियो की जांच भी होगी. पुलिस का यह भी कहना है कि अपराधियों के मनोबल को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. बता दें कि मुथूट इन काउंटर के बाद अपराधी बिल्कुल शिथिल पड़ गए थे, लेकिन अचानक उनकी गतिविधियां फिर एक बार बढ़ गई है. रंगदारी के लिए घर और दुकानों पर फायरिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार की रात जमीन कारोबारी अशोक पासवान की हत्या तक कर दी गई है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद