धनबाद(DHANBAD): शनिवार को गोमो से खुलने के बाद डाउन तेजस एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. यह पथराव खानू डीह के समीप किया गया था. फिर रविवार की देर शाम रांची से दिल्ली जा रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पर पत्थर बाजी की गई. यह घटना निमियाघाट तथा पारसनाथ के बीच हुई. इस घटना में दो यात्रियों को चोटे आई है.
यात्रियों में मची अफरा तफरी
जानकारी में बताया गया है कि रविवार को गोमो से ट्रेन खुलने के बाद पारसनाथ के पास ट्रेन पहुंची तो बाहर से पत्थर चलने लगे. यह देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. पथराव में दो यात्री चोटिल हो गए. इसमें एक महिला यात्री भी शामिल है. जो बोकारो से आनंद विहार जा रही थी. यात्रियों ने पत्थर बाजी की शिकायत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर की. इसके बाद तो धनबाद से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई. गोमो , कोडरमा, हजारीबाग आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया. शनिवार को गोमो से खुलने के बाद डाउन तेजस एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. रेलवे अधिनियम के तहत गोमो आरपीएफ ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर यह पत्थर बाजी करने वाले कौन हैं. उनका क्या मकसद है. ट्रेनों पर पत्थरबाजी कर बेकसूर यात्रियों को क्यों घायल कर रहे हैं. रेलवे की संपत्ति को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हैं. निश्चित रूप से यह सिरफिरे लोगों का काम होगा. अगर आरपीएफ या जीआरपी इन लोगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं करते हैं तो यह ऐसा करने वाले कभी बड़े खतरे बन सकते हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो