धनबाद(DHANBAD) : अब आप गंगा के आंचल में पार्टी कर सकते है. ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते है. रात के अंधेरे में गंगा का दृश्य देख सकते है. ठंडी हवाओं के बीच पिकनिक का आनंद ले सकते है. यह सब आपको गंगा में चलने वाले क्रूज में मिलेंगे. यह क्रूज पटना के गंगा घाट से चलेगा. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और दर भी निर्धारित कर दी गई है. यदि आप अपनी क्रिसमस की पार्टी, नए साल के कार्यक्रम को यादगार बनाना चाहते हैं, तो गंगा मईया आपको आंचल फैला कर बुला रही है. गंगा में चलने वाले क्रूज अब 2024 की विदाई और 2025 के आगमन की विशेष तैयारी कर रखी है.
आप अपने दिन को रोमांचकारी बना सकते है. 40 सीटर वाला क्रूज आप में पर्यटक रोमांच भर सकते है. कपल के लिए टिकट बुकिंग 2100, पूरा क्रूज बुकिंग एक घंटे के लिए 8000, दो घंटे के लिए 14,000 और 3 घंटे के लिए 17,000 है. प्रति पर्यटक शुल्क ₹1500 निर्धारित किया गया है. इसमें पर्यटकों को 2 घंटे तक दीघा घाट से लेकर गायघाट तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा. 5 साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा. कपल को ₹2100 की बुकिंग में खाना, पीना मिलेगा.
पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे. जहाज की पूरी बुकिंग करा कर आप अपनी पसंदीदा पार्टी भी कर सकते है. ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूज का आनंद ले सकते है. दीघा घाट से यह क्रूज चलेगा. इसके लिए अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है. क्रूज में गंगा की सैर आप रात में भी कर सकते है. दोपहर एक बजे से जहाज खुलेगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. उसके बाद दोबारा शाम 5 बजे से रात के 7 से 8 बजे तक चलेगा. क्रूज में आपको वेज और नॉनवेज दोनों आइटम मिल सकेंगे. पर्यटकों को लुभाने के लिए यह अनोखी योजना शुरू की जा रही है.