धनबाद(DHANBAD): नीट पेपर लीक मामले में जिन मोबाइल से संभवतःपेपर लीक किया गया था, प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों तक पहुंचाया गया था, वह सब मोबाइल धनबाद से सीबीआई को बरामद हो गए हैं .सभी मोबाइल एक तालाब से बरामद किए गए हैं. उन्हें तालाब में फेंकने के पहले तोड़ा गया था. अब सीबीआई मोबाइल की फोरेंसिक जांच कर डाटा को निकालने की कोशिश कर सकती है.
जानकारी निकल कर आ रही है कि पेपर लीक में सीबीआई का एक्शन देख आरोपियों ने मोबाइल फोन को एक बोरी में तार से बांधकर तालाब में फेंक दिया था. सीबीआई के हाथ यह बोरी लग गई है. बोरी खोलने पर टूटे हुए मोबाइल फोन और इंसुलेटर मिले, जिसे बोरी में डालकर तालाब में फेंका गया था. यह अलग बात है कि धनबाद पहुंची छापेमारी टीम और पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है. बरामद मोबाइल में आईफोन भी शामिल है. सुदाम डीह और पा थरडीह पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई. यह सब मोबाइल झरिया के सुदाम डीह क्षेत्र के शहीद गुरदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के समीप तालाब से बरामद हुए हैं.
धनबाद में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी
सीबीआई की टीम शुक्रवार को धनबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी की. उसने धनबाद शहर से एक व्यक्ति को उठाया. फिर उसको लेकर तालाब के पास पहुंची. उसकी निशानदेही पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 3 घंटे के प्रयास के बाद तालाब से बोरी बरामद हुई.इस प्रकार कहा जा सकता है कि नीट पेपर लीक का तार एक बार फिर धनबाद से जुड़ गया है. सीबीआई की टीम ने इसके पहले भी धनबाद से दो गिरफ्तारियां की है. सूत्र यह भी बताते हैं कि पहले सीबीआई ने एनडीआरएफ का इंतजार किया लेकिन जब आने में विलंब हुआ तो स्थानीय गोताखोरों की मदद ली. स्थानीय गोताखोरों ने 3 घंटे तक मेहनत कर सीमेंट की बोरी तालाब से निकाला. तालाब में मोबाइल फेंकने वालों ने कम चलाकी नहीं की थी. सभी मोबाइल सीमेंट की एक बोरी में रखकर फेके गए थे. बोरे में इंसुलेटेड वायर भी रखे हुए थे ताकि बोरी तालाब के तल में बैठ जाए .गोताखोरों को खोजने में काफी मुश्किल हुई. इन टूटे हुए मोबाइल को पानी में रखने से कितना डाटा मिल पाएगा, यह तो फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा. कहा तो यह जा रहा है कि टूटे हुए मोबाइल बहुत दिनों तक पानी में रहने से उनका डाटा प्रभावित हो सकता है.
तीन घंटे की मेहनत के बाद तलब से 7 मोबाइल बरामद
बता दें कि इससे पहले भी सीबीआई की टीम धनबाद में दबिश दे चुकी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है धनबाद से तार जुड़ता जा रहा है. शुक्रवार को सीबीआई की कार्रवाई के संबंध में बताया जाता है कि सीबीआई ने पहले धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नामक युवक को पकड़ा. फिर स्थानीय गोताखोरों की मदद से सीबीआई टीम ने तालाब से मोबाइल निकलवाए. 3 घंटे की मेहनत के बाद सात मोबाइल, जिनमें दो एप्पल के मोबाइल शामिल हैं. तालाब से बरामद हुआ. अब देखना है कि आगे धनबाद से मामले में और क्या-क्या तार जुड़ते है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो