रांची(RANCHI)-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारी भारतीय रेल सेवा बहुत पुरानी है. 100 साल से भी अधिक समय से यह लोगों की सेवा देती आ रही है. इसकी व्यवस्था में बदलाव बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बोल रहे थे. पत्रकार का सवाल था कि 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन कि देश में चर्चा हो रही है. इसी सवाल पर मुख्यमंत्री ने बड़ा ही सकारात्मक जवाब दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रेन से कहां गए
सामान्य रूप से हेलीकॉप्टर या प्लेन की सेवा लेने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साहिबगंज जाना था. 30 जून को हूल क्रांति दिवस के मौके पर वहां एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. हर साल इस तारीख को शहीद सिद्धू कान्हो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दल- बल के साथ रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम साहिबगंज के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे एक बड़ा नेटवर्क है.हम लोग ट्रेन का सफर बहुत किए हैं. आज भी बड़ी संख्या में लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेलवे को माध्यम बनाते हैं. इसलिए इसकी व्यवस्था में अपेक्षित बदलाव जरूरी है. हूल क्रांति दिवस के मौके पर साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हर साल एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता है. अंग्रेजी शासन के खिलाफ 1855-56 में संथाली समुदाय ने विदेशी शासन के खिलाफ क्रांति करते हुए शहादत दी थी. इस क्रांति के नायक सिद्धू और कान्हो मुर्मू थे.