रांची(RANCHI): दोस्तों के साथ कई बार मस्ती करना महंगा पड़ जाता है. घर से लाख मना करने के बावजूद आकाश दोस्तों के साथ खदान में नहाने चला गया. जब वह जा रहा था उसे उम्मीद भी नहीं होगी की वह वापस नहीं आएगा.उसके दो दोस्तों ने तो किसी तरह पानी से निकल कर जान बचाई. लेकिन अपने साथी आकाश को नहीं बचा सके. आकाश की मौत पानी में डूबने की वजह से हो गई.कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को NDRF ने बाहर निकाला.बता दे कि कांके के मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप बंद खदान में नहाने गया था.घटना रविवार शाम पांच बजे की है.
लोहरदगा का रहने वाला है आकाश
आकाश तिर्की उर्फ चिंटू लोहरदगा का रहने वाला है.वह रांची में अपने परिवार के साथ रहता था. रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ घर पर ट्यूशन पढ़ने जाने को बोल कर निकला था. देर रात तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिवार के लोगों ने खोज बीन शुरू की. जब उसके दोस्तों से जानकारी ली तो वह डर से कुछ बोल नहीं रहे थे. बाद में डरते हुए पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद खोज शुरू की गई.घंटों खोजने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली तब रांची उपायुक्त ने NDRF को पत्र लिख कर खोजबीन शुरू करने का निर्देश दिया.
NDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर
सुबह पांच बजे NDRF की टीम मनातू खदान पहुंच कर अभियान में जुटी. सुबह से बारिश होने के कारण अभियान में काफी परेशानी हो रही थी. NDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आकाश के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.बच्चे की मौत से घर वालों पर दुख का पहाड़ टूट गया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन