रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन अलग तरीके से भाजपा का प्रदर्शन जारी है. सभी विधायक सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी सदन के अंदर धरने पर बैठे है. इस मामले पर अब भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने एक बड़ा आरोप लगाया है.
वीडियो जारी कर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि झारखंड में अनुबंधकर्मियों के आवाज़ बन कर जब सदन में भाजपा आजसू विधायकों ने सरकार से सवाल किया तो सदन को स्थगित कर दिया गया. इसके विरोध में जब सदन में धरने पर बैठे तो सभी को बंधक बना लिया है.उन्होंने कहा कि बिजली बंद कर दी गई है. AC भी बंद कर दिया गया है. पानी तक नहीं दिया जा रहा है.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अब सरकार से आर पार की लड़ाई होगी. आखिर सवाल ही तो पूछ रहे है कि, सहायक पुलिसकर्मियों का क्या हुआ?आंगनबाड़ी सेविका का मुद्दा कहां मौन हो गया.