रांची(RANCHI): 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनसीपी नई ताकत के साथ उभर कर सामने आएगी 24 चुनावी वर्ष है. ऐसे में तमाम सियासी दल संगठन को बूथ स्तर तक धार देने में लगे एनसीपी भी झारखंड के 24 जिला में संगठन को मजबूत कर एक मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी में है. सीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में बरही विधानसभा क्षेत्र में सीपी का कार्यकर्ता महासम्मेलन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और बड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी महेश ठाकुर के प्रति अपनी आस्था दिखाई है. और कमलेश सिंह के हाथ को मजबूत करने की संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्ष हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे और संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने किया.
झारखंड के तमाम जिलों में होगा एनसीपी का कार्यक्रम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि एनसीपी पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है. कार्यकर्ता महासम्मेलन की शुरुआत बरही से की गई है. जो अब झारखंड के तमाम जिले और विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बरही के विधानसभा प्रभारी महेश ठाकुर एनसीपी के जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है. और जनता में उनकी काफी बेहतर पकड़ है अभी तो शुरुआत है. एनसीपी बरही में सबसे मजबूत स्थिति में देखने को मिलेगी जनता इस सरकार से ऊब चुकी है. यह सरकार सिर्फ जुमला देती है कोई काम धरातल पर नहीं दिखता आंचल ब्लॉक थाना में लूट मची है.
अबुआ आवास के नाम पर बिचौलियों को दिया जा रहा बढ़ावा
अबुआ आवास के नाम पर बिचौलियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. फॉर्म फिल्लूप करने के नाम पर मोटी रकम पंचायत स्तर तक के अधिकारी और कर्मचारी वसूल रहे. राज्य में बालू की किल्लत है आवैध तरीके से धुलाई जा रही है लेकिन अब तक 4 साल बीत गए टेंडर नहीं हो सका. अब एनसीपी 2024 के चुनाव में जब मजबूती स्थिति में सामने आएगी तो एक-एक कर गठबंधन की सरकार से जनता के कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. तमाम मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे.
बरही में भी बहाया जाएगा विकास की गंगा
इस दौरान बरही विधानसभा प्रभारी महेश ठाकुर ने कहा कि एनसीपी पार्टी विकास की राजनीति करती है. हुसैनाबाद में जिस तरह से कमलेश कुमार सिंह ने विधायक रहते हुए विकास की गंगा बहाई है. उनके मार्गदर्शन में अब बरही में संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में विकल्प के तौर पर सामने आएगी और जनता यह सीट एनसीपी के झोली में डालेगी विधानसभा चुनाव के बाद विकास क्या होता है या झारखंड के लोग देखेंगे.
तमाम पार्टी के कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह के अलावा, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मनान खान,युवा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह,महिला प्रकोष्ठ को प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमारी ,हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रदिप कुमार पांडे,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद,प्रदेश सचिव अजित सिंह के अलावा हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट. समीर हुसैन