रांची (RANCHI): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों समेत सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बैठक की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के कंधों को मजबूत करना सभी की प्राथमिकता है. देश में एनडीए 400 पार सीटें देने जा रहा है. इसी तरह झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत दिलाने में एनसीपी के सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया है.
पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं को दिया निर्देश
कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने और नरेंद्र मोदी के कंधों को और मजबूत करने का काम एनसीपी का एक कार्यकर्ता करने को तैयार है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को ताकत देने के उद्देश्य से सभी लोकसभा क्षेत्रों में एनसीपी ने दो-दो प्रभारियों की प्रतिनयुक्ति की है. इसकी सूची प्रदेश भाजपा कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गई है. कमलेश सिंह ने कहा कि इस बार देश के साथ-साथ झारखंड में एनडीए गठबंधन इतिहास रचने का काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 मई को डाल्टनगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए पलामू जिला एनसीपी अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को जुटने का निर्देश दिया. बैठक में एनसीपी के प्रदेश महासचिव गोपाल सिंह, अजीत सिंह, युवा एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, जसवीर सिंह के अलावा कई शामिल थे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन