रांची(RANCHI): NCB ने रांची में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. ब्यूरो को यह गुप्त जानकारी मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र रिंग रोड के ठिकाने पर बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ है. इसका वजन 205 किलोग्राम है. NCB के अधिकारियों ने फोर्स के साथ उस क्षेत्र में छापेमारी की और गांजा बरामद किया.
छापेमारी के दौरान गांजा के साथ 3 लोग गिरफ्तार
NCB के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार या गांजा ओडिशा से आ रहा था और इसे बिहार भेजा जा रहा था. एनसीसी को यह गुप्त सूचना है कि झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है. यहां तक की राजधानी रांची के कई इलाकों में ड्रग्स या प्रतिबंधित मादक पदार्थ बिकते हैं.
गांजे का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया
हाल के वर्षों में यह देखा गया है कि रांची में पुनदाग, रातू, चुटिया, बरियातू, नगड़ी, नामकुम जैसे शहरी क्षेत्र में नशे के कारोबारी सक्रिय हैं. युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है. इस गोरखधंधे में महिलाएं भी शामिल हैं. कई बार रांची पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों से ड्रग्स बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा है. गुरुवार को जब्त किए गए गांजे का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया है. एनआईए के अधिकारी गिरफ्तार कथित तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही इस गिरोह के अन्य लोगों के पकड़े जाने की संभावना है.