लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. इस बार प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने तांडव मचाया. नक्सलियों ने कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव में नहर निर्माण कार्य में लगी दो पॉपलेन मशीन और एक ट्रैक्टर को फूंक दिया है. वहीं इस घटना के बाद जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीन नहर के पक्कीकरण का चल रहा था कार्य
जिले के कैरो थाना क्षेत्र में नंदिनी डैम के तीन नहर के पक्कीकरण और मरम्मती का कार्य लॉर्ड्स इंफ्रा कान प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा 39 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीएलएफआई के उग्रवादियों ने धमकी देते हुए लेवी की मांग की थी. इसके बाद घटना को लेकर कैरो थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. लेवी नहीं मिलने से नाराज़ उग्रवादियों ने आगजनी कर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की है.
देर रात उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
बुधवार की रात पीएलएफआई के एरिया कमांडर हार्डकोर कृष्णा यादव के हथियारबंद दस्ता के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. देर रात उग्रवादियों ने योजना स्थल पर पहुंचकर वहां सो रहे निर्माणकारी एजेंसी के कर्मियों को जगाया. इसके बाद कर्मियों से कहा कि वह मशीनों में आग लगा रहे हैं. किसी ने भी आग को बुझाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद पीएलएफआई के उग्रवादियों ने दो हवाई फायरिंग करते हुए योजना स्थल पर खड़े दो पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. घटना के बाद मुख्यालय डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों का जमावड़ा घटना स्थल पर देखने को मिला. घटना को गंभीरता से लेते हुए लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां ने कहा की नक्सलियों के विरद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है.