चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सुरक्षा बालों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के छोटा कुईडा से मारादिरी जाने वाले कच्ची सड़क के आस-पास में 5 प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. बताया जाता है कि ये आईईडी विस्फोटक सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाया गया था. लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. और पांचों IED बम को बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया.
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मौछु चमन, काडे, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है. फिलहाल पुलिस लगातार इन सभी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बरामदगी:-
1 लगभग 02 KG का 04 LED विस्फोटक
2. लगभग 05 KG का 01 LE.D विस्फोटक
ये थे अभियान दल में
1. चाईबासा पुलिस
2. झारखण्ड जगुआर
3. बम निरोधक दस्ता, सी०आर०पी०एफ० 60 BN
4. सी0आर0पी0एफ0 60 बीएन
रिपोर्ट: संतोष वर्मा