लातेहार (LATEHAR) : लातेहार में जेएसटी नक्सलियों संगठन के लोगों ने कल देर रात जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान नक्सलियों ने एक कांटा घर को भी आग के हवाले कर दिया. जब नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो कांटा घर के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. साथ ही कांटा घर में मौजूद कर्मियों और प्रखंड कर्मी के साथ भी मारपीट की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कर्मियों के साथ की मारपीट
बता दें कि यह घटना लातेहार थाना क्षेत्र के तुबेद और नवाड़ी गांव के बीच की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार 9 की संख्या में जेएसटी के नक्सली देर रात 1: 00 से 2: 00 बीच दामोदर घाटी परियोजना कंपनी के साइडिंग ऑफिस के कांटा घर के पास पहुंचे. जिसके बाद नक्सलियों ने वहां मौजूद कर्मी को कांटा घर खुलवाने की बात कही. लेकिन जब कर्मी ने मना किया तो उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर कांटा घर को आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद किसी तरह गार्ड और प्रखंड कर्मी घर से बाहर निकले. लेकिन बाहर आते ही नक्सलियों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही नक्सलियों ने कांटा घर के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था. बाद में जब अन्य सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. जिससे नक्सली वहां से फरार हो गए. इसके बाद इस घटना की जानकारी डीवीसी औऱ खनन कंपनी के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने में जुट गई. साथ ही वहां मौजूद कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में लातेहार थाना प्रभारी का कहना है कि घटना स्थल से एक पर्चा भी बरामद किया गया है. जिसमें जेएसटी के नक्सलियों ने इस घटना की जानकारी ली है. साथ ही पुलिस ने बताया कि लागातर नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखला गए है. और इलाके में दहशत फैलाने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से बरामद नक्सली पर्चा को जब्त कर लिया है.
इलाके में भय का माहौल
आपकों बता दें कि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में और वहां मौजूद कर्मियों में भय का माहौल बन गया है. वहीं जिस कांटा घर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया था. वह पूरी तरह जल कर खाक हो चुका है. लेकिन सूत्रों की माने तो नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम केवल इसलिए दिया है. ताकी वे वापस से अपना वर्चस्व और दहशत फैलाने के लिए किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.