खूंटी (KHUNTI) : झारखंड में आए दिन नक्सलियों की खबर सामने आती रहती है. इसी कड़ी में रांची के खूंटी जिले के मुरहू में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने पुल निर्माण स्थल पर उत्पाद मचाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तीन नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि मंगलवार देर रात एक ही बाइक पर सवार तीन हथियार बंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंच. घटना स्थल पर पहुंचते ही नक्सली जेसीबी, बाइक और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों नक्सली यहां नहीं रूके नक्सलियों के द्वारा जेसीबी चालक औऱ एक अन्य मजदूर को हॉकी स्टीक से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद एक नक्सली देसी कट्टा निकालकर उसमें गोली भरने लगा, जिससे डर कर जेसीबी चालक और वहां मौजूद कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. हथियारबंद नक्सलियों द्वारा उत्पाद मचाये जाने की सूचना मजदूरों ने ठेकेदार को दी. जिसके बाद ठेकेदार ने एसपी अमन कुमार को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
लेवी ना देने पर दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआई नक्सली एरिया कमांडर राडुंगा बोदरा उर्फ लंबू ने लेवी की मांग की थी. जिसके बाद लेवी ना देने पर इस तरह ही घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले दोषी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
झारखंड में कमजोर हुआ नक्सली संगठन
आपकों बताते चले कि झारखंड पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस के द्वारा उनके फंड को भी रोक दिया है. जिस कारण नक्सली संगठन जमीनी स्तर पर दम तोड़ता दिख रहा है. पिछले एक साल के दौरान पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी, पीएलएफआई के कई नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. तो वहीं दूसरी औऱ कई इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिस से बौखला कर नक्सली लेवी के लिए छोटे-छोटे घटना को अंजाम दे रहे है.