लातेहार(LATEHAR): लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन का 10 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू गिरफ्तार हुआ है. एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. ज़िले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के लिए सिरदर्द बना मुनेश्वर गंझू की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. हाल के दिनों में लातेहार में हुई कई आगजनी एवं आपराधिक घटनाओ में गिरफ्तार नक्सली शामिल रहा है. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई. पुलिस मुनेश्वर गंझू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही पुलिस उसे मीडिया के सामने लाएगी. बताया जा रहा है कि मुनेश्वर गंझू नक्सली रवींद्र गंझू का दाहिना हाथ है.
पिछले दिनों हुई घटना में भी मुनेश्वर का हाथ
पिछले दिनों भाकपा माओवादी द्वारा रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य में लगे कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया. लातेहार चंदवा बरकाकाना बारवाडीह रेल खण्ड पर टोरी जंक्शन के महज दस किलोमीटर दूर डगड़गिया पुल के तीसरी रेलवे फेज ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था .जिसका निर्माण कार्य टीटीपीआईएल नामक कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा था. भाकपा माओवादी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर काम कर रहे वर्करों को कहा कि जल्दी से काम बंद करो और तुम लोग यहां से भाग जाओ. मशीनों को बंद करने में थोड़ा सा लेट हुई तो वर्करों के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग भी की. वर्करों को एक घंटा बंधक बनाकर रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली घटनास्थल पर ही लगभग 2 घंटा मौजूद रहे थे. निर्माण कार्य स्थल पर तीन पोकलेन मशीन एक जेसीबी दो पाइल्स मशीन और मोटरसाइकिल डीजे को आग के हवाले कर दिया था. जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा था. इन सभी घटनाओं में मुनेश्वर भी शामिल था.