रांची(RANCHI): झारखंड को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.यहाँ का नाम सुनते ही लोगों के जहन में सबसे पहले नक्सलवाद आता है. लेकिन अब झारखंड नक्सल मुक्त होने की ओर अग्रसर है.लगातार झारखंड में नक्सलियों के खात्मे को लेकर जंगलों में अभियान जारी है. इस बीच नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साथ की है. इस बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पुलिस मुखिया,मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड में पिछले दो साल से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर जोर दिया गया. केन्द्रीय मंत्री के सामने मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड में किस तरह से केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ राज्य पुलिस काम कर रही है.साथ ही दावा किया की जल्द ही झारखंड नक्सल मुक्त हो जाएगा. झारखंड के कोल्हान में विशेष अभियान पर भी चर्चा की हुई है. कोल्हान के जंगल को कैसे नक्सलमुक्त किया जाएगा इसपर मंथन किया गया. साथ ही अभियान के दौरान आने वाली परेशानी के बारे में भी बैठक में बात रखी गई है.
जनवरी 2022 से 762 उग्रवादियों की हो चुकी गिरफ्तारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2022 से अगस्त 2023 तक 762 नक्सलियों को गिरफ्तार किया किया गया है. इनमे स्पेशल एरिया कमेटी के तीन सदस्य, रिजनल कमेटी के एक सदस्य, 10 जोनल कमांडर, 16 सब जोनल कमांडर और 25 एरिया कमांडर शामिल हैं. इसके अलावा 20 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं जिनमें स्पेशल एरिया कमेटी का दो, 4 सब जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल है. इसके अलावा 1160 आईडी और 76 हथियार भी बरामद किए गए हैं . इस अभियान के दौरान 37 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है जिनमें स्पेशल एरिया कमेटी का एक, रीजनल कमेटी का तीन, 4 जोनल कमांडर, 9 संब जोनल कमांडर और 10 एरिया कमांडर शामिल है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में connectivity का सुधार करना भी आवश्यक है. इसके लिए भारत सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए RRP और RCPLWEA नामक योजनाएँ चालू की गयी हैं. इसके तहत् स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित चाईबासा जिला में DMFT की राशि से बड़ी संख्या में सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रथम चरण में 816 अधिष्ठापित मोबाईल टावर के 4G upgradation का कार्य BSNL द्वारा किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार TCS से equipment प्राप्त नहीं होने के कारण यह कार्य अवरूद्ध है. द्वितीय चरण में 1184 स्थानों के विरूद्ध राज्य सरकार ने 1173 स्थानों पर भूमि उपलब्ध करा दी है. शेष 11 स्थानों पर भी शीघ्र भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी। टावर निर्माण का कार्य BSNL द्वारा किया जा रहा है.
नक्सली संगठनों के आय स्रोत पर प्रभावी नियंत्रण की हो रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा केन्द्रीय एजेन्सियों यथा- NIA और NCB के साथ समन्वय बनाकर नक्सली संगठनों के आय के स्रोत पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा रही है. राज्य पुलिस के द्वारा कुल 28 नक्सली नेताओं की चल-अचल सम्पत्ति को जप्त किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध मादक पदार्थ ,अफीम की खेती / तस्करी की रोकथाम के लिए एन०सी०बी० के सहयोग से प्रभावकारी कदम उठाये गये हैं. इस वर्ष लगभग 5,500 एकड़ भूमि से अफीम की खेती नष्ट की गयी है. लेवी के स्रोत खनन, केन्दू पत्ता, विकास कार्यों पर पैनी नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधि वाले संवेदकों पर भी नजर रखी जा रही है.
बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करने में कामयाबी
मुख्यमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम स्थान को नक्सलियों ने अपना आश्रय स्थल बना रखा था. लेकिन, केंद्र सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कर लिया गया है. 12 अक्टूबर 2022 को जिला प्रशासन के द्वारा यहां ,आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, 27 जनवरी 2023 को मैं स्वयं बूढ़ा पहाड़ जाकर वहां के लोगों से बातचीत की. इस दौरान गहन सर्वेक्षण कराकर इस क्षेत्र की 6 पंचायत के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना को लागू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.