देवघर(DEOGHAR): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उतरते ही झारखंड कांग्रेस द्वारा गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद अविनाश पांडेय सीधा बाबा मंदिर गए. जहां उनके तीर्थ पुरोहित द्वारा विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करवाया. झारखंड प्रभारी बाबा से देश, राज्य की खुशहाली की कामना की. दरअसल, कल साहेबगंज के गुमानी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
इसी कार्यक्रम और रैली को संबोधित करने के लिए अविनाश पांडेय देवघर आए. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वो गोड्डा के लिए रवाना हुए. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव की माता जी के निधन के बाद आयोजित श्राद्धकर्म में अविनाश पांडेय आज सरीक होंगे. वहां से अविनाश पांडेय गुमानी जाएंगे और वहाँ पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे, जहां से कल राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन द्वारा झारखंड में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं.
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अविनाश पांडेय पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. झारखंड प्रभारी ने देवघर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अप्रत्याशित रूप से मजबूत बनने जा रही है. इन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की भी बात की है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर