रांची(RANCHI): सावन का पहली सोमवारी पर हर तरफ शिव भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. सभी लोग भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. इस दौरान रांची के हरमू क्षेत्र स्तिथ शिव शक्ति मंदिर में देर रात से नंदी महाराज पानी और दूध का सेवन करने लगे. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पहुंच कर भगवान नंदी की आस्था में जुट गए. सभी लोग भगवान नंदी को चम्मच से दूध और पानी पिला रहे है.
मंदिर में पहुंची पूजा देवी बताती है कि उन्हें देर शाम जानकारी मिली की नंदी महाराज दूध पी रहे है. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वह पूजा करने मंदिर पहुंच कर खुद नंदी को दूध पिलाने लगी. उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक रूप से यह एक बड़ी बात है कि नंदी सावन के महीने में दूध का सेवन कर रहे है.
हिना झा ने बताया कि उन्हें सुबह जानकारी मिली थी जिसके बाद वह खुद परिवार के साथ मंदिर पहुंच कर नंदी को दूध और पानी पिलाई है .महिला का मानना है कि नंदी महाराज प्यासे है जब तक वह पानी पियेंगे उन्हें पिलाती रहेंगी. उन्होंने बताया कि पहली सोमवार पर यह कोई चमत्कार से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.
वहीं मंदिर कमिटी के लोगों का कहना है कि भगवान नंदी सावन पर दूध खुद पी रहे है. ऐसा पहली बार हुआ है.देर रात से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.उनका मानना है कि हिन्दू समाज के लोग अपने आध्यात्मिक चीजो से भटक रहे थे.जिसे देखते हुए हिन्दू समाज के लोगों को अपने आध्यात्मिक चीजो की ओर खींचने की कोशिश नंदी महाराज की है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन