नालंदा(NALNDA): नालंदा थाना क्षेत्र के मलह बिगहा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ,नालंदा थाना के ए एस आई मदन कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. सभी का इलाज सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दीपावली की रात कामदार गंज गांव के लोगो के साथ मालाह बिगहा के लोगोंने मारपीट किया था. जख्मी द्वारा सिलाव थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद सिलाव थाना की पुलिस आरोपी की तलाश में मलाह बिगहा गांव पहुंची. इस दौरान मल्लाह बिगहा के ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोलकर एक जवान का रायफल छीन लिया. इसके बाद पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया. फिर ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग और रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिससे थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. इस दौरान पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. पुलिस की छीनी गई रायफल को छोड़कर ग्रामीण भागने लगे इस दौरान आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की मल्लाह बिगहा के लोगों ने कमदार गंज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट किया था. सुबह जब सिलाव थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिससे यह घटना घटी है. फिलहाल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अभी भी छापेमारी की जा रही है.
नालंदा: पुलिस और पब्लिक के बीच हुई फायरिंग, SHO सहित आधा दर्जन जवान जख्मी
Published at:25 Oct 2022 05:55 PM (IST)