देवघर (DEOGARH) : देवघर में नागरिक मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने,जिला कृषि पदाधिकारी को गलत रिपोर्ट भेजने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर किया गया है. प्रदर्शन के दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहे से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया. वहीं सैकड़ो की संख्या में किसान सहित अन्य लोगों ने समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. जिसे देखने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई.
जिला के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप
समाहरणालय के समक्ष नागरिक मंच द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में देवघर जिला के साथ सौतेला व्यवहार राज्य सरकार द्वारा करने का आरोप लगाया गया है. मंच के संस्थापक अध्यक्ष कुमार विनोद ने बताया कि इस वर्ष भी देवघर जिला को अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया गया। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी जिम्मेवार है. इन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी पर भी आरोप लगाया है कि बिना ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कराए हुए इन्होंने अच्छी बारिश का रिपोर्ट सरकार को सौंपा है.जबकि सच्चाई यह है कि जिला भर में 30 प्रतिशत से अधिक धान की रोपनी नही हुई है.सरकार को गलत रिपोर्ट देने के लिए कृषि पदाधिकारी पर कार्यवाई की मांग भी की गई है.
आखिर क्यों नहीं मानदेय दे रही है सरकार-संस्थापक अध्यक्ष
देवघर नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष कुमार विनोद ने फिर से सरकार पर जिला के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों जिला की अपेक्षा मानदेय देने के लिए की जा रही है. जिसपर इन्होंने कहाँ कि मांझी हड़ाम,जोगमांझी, गौड़ेत, नायिक,प्रमाणिक का मानदेय अन्य जिलों में दिया जा रहा है लेकिन देवघर जिला में इसका लाभ एक व्यक्ति को नही मिला है. मंच ने अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्य के मुख्य सचिव के नाम उपायुक्त को सौंप कर अविलंब पूर्ति करने का आग्रह किया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा