टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हाल के दिनों में कोरोना महामरी ने पूरी दुनिया को अपनी चंगुल में कर लिया था. लेकिन लंबी जंग के बाद इस महामारी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन चाईना से निकली एक और बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप ला दी है. दरअसल चीन में फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा ने भारत के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड लाकर खड़ा कर दिया है. इसी के मद्देनजर रांची के रिम्स प्रबंधन ने शिशु विभाग को अलर्ट रहने को कहा है.
उपकरणों को दुरूस्त करने का दिया गया निर्देश
बीमारी को देखते हुए रिम्स विभाग ने बच्चों के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और जीवन रक्षक उपकरणों को दुरुस्त करने को कहा गया है. साथ ही शिशु ओपीडी में स्क्रीनिंग के लिए अलग से क्या व्यवस्था की जा सकती है, इसको लेकर निर्देश दिया गया है.
शिशु विभाग के डॉक्टरों को दिया गया निर्देश
रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिलने के बाद रिम्स में तैयारी शुरू की गयी है. इसको लेकर शिशु विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें उचित निर्देश दिया गाय है. साथ ही बीमारी को फैलने से रोकने के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जाएगी, इस पर विचार किया जायेगा. जानकारी देते हुए डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है.