मुजफ्फरपुर(MUZAFFAPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार के कहर ने ली तीन दोस्तों की जान. जानकारी के अनुसार तीनों अपने दोस्त से मिलकर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान करजा थाना क्षेत्र में उनकी दुर्धटना हो गई. इस घटना की सूचना पा कर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
घटना स्थल पर हुई तीनों दोस्तों की मौत
बता दें कि घटना मंगलवार देर रात की है, सारण के छपरा नगर थाना क्षेत्र के नेहरु चौक के रहनेवाले तीन दोस्त बाइक से मंगलवार की देर रात मुज़फ़्फ़रपुर से अपने दोस्त से मिल कर वापस अपने घर आ रहे थे. जैसे ही तीनों दोस्त करजा थाना क्षेत्र के मरवण के अख्तियारपुर पुल के पास पहुचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार की वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मोके पर ही तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना करजा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
करजा थाना के सब इंस्पेक्टर के.के झा ने बताया की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है. दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के पास से मोबाइल और आधार कार्ड मिला जिससे उनकी पहचान की गई. जिसके बाद तीनों दोस्तों की पहचान मुकुल कुमार, अमित कुमार और कुश कुमार के रूप में हुई है. युवक की पहचान के बाद तीनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं करजा थाना की पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया की तीनों मित्र अपने एक दोस्त से मिलकर वापस छपरा लौट रहे थे. उसी दौरान करजा थाना के बख्तियारपुर के पास दुर्घटना घट गई, जिसने तीनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
