मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में परीक्षा देने आई छात्राओं को फूलों से स्वागत किया गया. प्राचार्या डॉक्टर ममता रानी ने कॉलेज के गेट पर छात्राओं को फूलों से स्वागत करते हुए अच्छे से परीक्षा देने को कहा. वहीं इसी सेंटर पर प्रश्नपत्र लेकर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदरा की गाड़ी बंद हो गई. जब गाड़ी चाभी से स्टार्ट नही हुई, तब जाकर साथ आए पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (दंडाधिकारी के रूप में तैनात) की गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया.
बिना जूतों के परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी
वहीं मणिराम श्री कृष्ण उच्च विद्यालय मनियारी में कई छात्रों को नंगे पैर परीक्षा में शामिल होते देखा गया. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार किसी भी परीक्षार्थी को जूता पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. ठंड की वजह से कुछ छात्र जूता पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. विद्यालय के गेट पर उपस्थित दंडाधिकारी ने वैसे छात्रों के जूते उतरवा दिए. नतीजा कई छात्र नंगे पैर ही परीक्षा में शामिल होने को मजबूर हो गए.
परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी भुवनेश्वर ठाकुर ने बताया कि विभिन्न अखबार में और एडमिट कार्ड पर यह स्पष्ट निर्देश है कि जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल नही होना है. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गजट की अनुमति नहीं है.