पलामू(PALAMU): झारखंड में बड़े ही धूम धाम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. खुद साहिबगंज में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे.कार्यक्रम को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए है. दावा यह है कि किसी भी योजना का लाभ और किसी परेशानी का हल त्वरित कैम्प में ही कर दिया जाएगा. लेकिन यह दावा पलामू में खोखला साबित हुआ.हैदरनगर प्रखण्ड के परता पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैम्प लगा. सभी अधिकारी और ग्रामीण भी पहुंचे. लेकिन यह कैम्प सिर्फ दिखावा का साबित हुआ.
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी इस तरह बैठी रहीं, जैसे उन्हें किसी तरह की चिंता ही नहीं. कार्यक्रम में आने वाले लोग पानी के लिए भटकते दिखे. जबकि अधिकांश ने कहा कि पहले भी इस तरह का कार्यक्रम हुआ है. उन्होंने आवेदन दिया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पेंशन और विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम मिलते हैं. अन्य कार्यों के लिए उन्हें प्रखंड और अंचल कार्यालय बुलाया जाता है, और फिर दौड़ाने का सिलसिला चलता है.
परता पंचायत के 70 वर्षीय सुंदर राम ने बताया कि वह भूमि का म्यूटेशन कराने के लिए विगत दो वर्ष से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देने का प्रयास किए थे. उनका आवेदन नहीं लिया गया. उन्हें अंचल कार्यालय बुलाया गया. जाने पर भी काम नहीं हुआ. इस बार भी उनका आवेदन नहीं लिया गया. अंचल कार्यालय आने को कहा गया. सुंदर राम ने कहा कि जब अंचल बुलाना ही है तो ये दुग्गी ड्रामा क्यूं किया जाता है.
दरअसल झरखंड के सभी अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के नाम पर क्या खेल खेला जाता है. यह किसी से छुपा नहीं है.अगर किसी भी अंचल कार्यालय में जाते है तो ऐसी कई तस्वीर दिखा जाएगी. जहां कार्यालय में बैठे सरकारी बाबू काम के नाम पर पैसे की उगाही करते है. जितनी जमीन का म्यूटेशन कराना होता है उसके हिसाब से ही रेट तय रहता है.