देवघर (DEOGHAR) : नगर निगम में अगर आपका घर है तो उसका होल्डिंग टैक्स अनिवार्य रूप से जमा करे. आपके द्वारा दिया गया होल्डिंग टैक्स से सरकार आपको कई सुविधाएं मुहैया कराती है. लेकिन देवघर नगर निगम में कुछ ऐसे भी होल्डिंग टैक्स धारक है, जिनके द्वारा बिगत कुछ सालों से होल्डिंग टैक्स जमा नही किया जाते आ रहा है. ऐसे बकायेदारों को जल्द से जल्द टैक्स जमा करने का निवेदन लगातार नगर निगम द्वारा किया जाते आ रहा है. बाबजूद इसके बड़े बकायेदारों के कान पर जू तक नही रेंगी थक हार कर नगर निगम प्रशासक द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है. 90 हज़ार से अधिक जिनका होल्डिंग टैक्स बाकी है, वैसे बकायेदारों का खाता फ्रीज किया जा रहा है.
ये है बड़े बकायेदार जिनका हुआ खाता फ्रीज
देवघर नगर निगम के आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ मुहिम छेड़ा गया. वैसे होल्डिंग टैक्स बकायेदारों का खाता फ्रीज किया गया जिन्हें निगम द्वारा टैक्स की राशि जमा करने का कई बार निवेदन किया गया. फिर बाद में नोटिस भी भेजी गई. इतना के बाबजूद बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं किया. वैसे बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसी के तहत देवघर के 10 बड़े बकायदारों का खाता फ्रीज़ किया गया.
सूची इस प्रकार है-
दानीलाल मरांडी - 400480 , दिलीप कुमार सिंह - 370266.80 ,मनोज कुमार पोद्दार -341181.07,सचिन मिश्रा-158485.33 ,पातो देवी -151218,पिंकी रानी - 120346.32 , हरीश शेखर - 109921.60,अस्तमा देवी -98108.95,अनिल कुमार बलियासे - 95975.20 , शिवानंद झा-90224.96 पर नगर पालिका अधिनयम 2011 के नियमानुसार कार्रवाई करेगी. नगर निगम प्रशासक सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की बात कर रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज