देवघर (DEOGHAR) : यूं तो मुक्तिधाम का संबंध मानवों से रहा है. लेकिन झारखंड सरकार की पहल से अब गायों के लिए भी मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है. यह गौ मुक्तिधाम राज्य के सभी जिलों में जल्द ही बन कर तैयार होगा. झारखंड के कृषि और पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख की ओर से देवघर परिसदन से पलामू में गो मुक्तिधाम की आधारशिला ऑनलाइन रख कर इस योजना की शुरूआत की गई.
क्या होगी रोडमैप
पहले चरण में राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालय में गौमुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि गाय को इस्तेमाल करने की वस्तु नहीं समझ कर झारखंड सरकार गाय के जन्म से लेकर उसके भरण पोषण एवं मरण तक की समुचित व्यवस्था कर रही है. मंत्री ने कहा कि गाय के मरने के बाद उनके अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ गौ मुक्तिधाम में संपादित किया जाएगा. जिला में गौ मुक्तिधाम निर्माण के लिए सरकार की ओर से सभी उपायुक्त को जमीन चिन्हित करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. बहुत जल्द ही चिन्हित जमीन पर गो मुक्तिधाम बनाने के लिए आधारशिला भी रख दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राज्यभर के 100 पशु अस्पताल को अपग्रेड कर मॉडल पशु अस्पताल बनाया जाएगा जहां 24 घंटे पशु चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. राज्य भर में मॉडल पशु अस्पताल और गौमुक्तिधाम के निर्माण से उम्मीद की जा रही है कि अब गायों का पहले से ज्यादा संरक्षण हो सकेगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर