रांची - 'दिशा' एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जहां जिले के विकास को लेकर समीक्षा होती है. विकास योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों से जानकारी ली जाती है. इसकी महत्वपूर्ण बैठक को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. रांची के एटीआई सभागार में यह बैठक हुई. जिला प्रशासन के अलावा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. जन प्रतिनिधि के नाम पर बहुत विधायक और सांसद अनुपस्थित रहे.
दिशा की बैठक में आखिर में सबसे अधिक चर्चा क्या हुई, जानिए
रांची के एटीआई सभागार में दिशा की बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की. इस बैठक में गिनती के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में जन प्रतिनिधि की संख्या से पता चलता है कि वे राज्य की जनता के प्रति कितने उदासीन हैं.
दिशा की बैठक में कौन कौन हुए शामिल
लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए. बाकी के सांसद अनुपस्थित रहे. नवीन जायसवाल ने इस पर अफ़सोस जताया कि जिन्हें जनता चुनती है, या जो जनता के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं, उनका बैठक में नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक भी अनुपस्थित रहे. इस बैठक में राज्यसभा दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, विधायक राजेश कच्छप, सुरेश बैठा, सी पी सिंह की मौजूदगी होनी चाहिए थी. यह हो सकता है कि ये लोग अपने प्रतिनिधि भेज दिए हों.
इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद नहीं थे. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि अधिकारी जिला स्तर पर इतनी महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आते हैं.किसी अलग काम में अलग रहते हैं.