देवघर (DEOGHAR): देवघर स्थित अपने आवास पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. इस बार वे शिव बारात को लेकर सरकार को घेरा है. निशिकांत दुबे ने बताया कि जो शिव बारात बिना किसी सरकारी खर्चे से पिछले 22 साल से निकाला जा रहा था आखिर किस वजह से अब सरकार द्वारा निकाली जाएगी.
निशिकांत दुबे ने लगाया गंभीर आरोप
निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महज अपने फायदे के लिए देवघर के कुछ लोगों ने हेमंत सोरेन के हाथों शिव बारात को बेच दिया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि खास तरह की जमीन की रजिस्ट्री करावने को लेकर देवघर के कुछ लोगों ने शिव बारात को सीएम के हाथों बेच दिया है. सांसद ने कहा कि जिस शिव बारात को सरकार द्वारा निकाली जाएगी उसकी तैयारी बिना किसी टेंडर के और परमिशन से क्यों और किसके कहने पर हो रही है. सांसद ने इसे सरकारी पैसा का दुरुपयोग और खास आदमी को बिना टेंडर और परमिशन का काम देने का आरोप लगाया है. इन्होंने बताया कि 20 फरवरी को टेंडर खोला जाएगा लेकिन बैकडोर से जो काम करवाया जा रहा है उसका वीडियो बनाया जा रहा है. सभी सबूतों को लोकायुक्त और हाई कोर्ट में समिट किया जाएगा ताकि आम आदमी के पैसा का दुरूपयोग न हो. सांसद ने कहा कि शिव बारात में जितना खर्च होगा उसका ऑडिट करवाकर न्यायालय की शरण मे जाया जाएगा. इसके अलावा सांसद ने कहा कि मंदिर के आसपस जितने भी लखराज किस्म की जमीन है वो बिना मुआबजा का झारखंड सरकार अधिग्रहण कर रही है है ये अच्छी बात है लेकिन इस जमीन पर श्रद्धालुओं और स्थानीयों की सुविधाओं का काम होना चाहिए.
वही देवघर में इन दिनों बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब यह जिला एक डीआइजी रैंक के एसपी से नही संभल रहा है तो सरकार यहाँ आईजी रैंक के एसपी को नियुक्त करे. सांसद ने कहा कि अगर अपराध नही रुका तो आगे आंदोलन भी हो सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा