धनबाद(DHANBAD): पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शुक्रवार को धनबाद में कहा कि धनबाद रेल मंडल लदान और आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है. यह बात उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व शुक्रवार को इस कार्यकाल की अंतिम संसदीय समिति की बैठक में कही. सवाल उठता है कि जब आय के मामले में धनबाद रेल मंडल देश भर में प्रथम है तो फिर सुविधा भी इसे अव्वल दर्जे की ही मिलनी चाहिए. बैठक में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह गुस्से में दिखे.
गंगा दामोदर एक्सप्रेस के रैक में चेंजेज का किया विरोध
उन्होंने कहा कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस, जो धनबाद से पटना तक चलती है. कई स्रोतों से उन्हें जानकारी मिली है कि उसके रैक को पटना से दुमका चलाने की योजना तैयार की गई है. धनबाद आने वाला रैक काफी देर से धनबाद पहुंचेगा. जिससे धनबाद के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गंगा दामोदर ट्रेन की टाइमिंग और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया जाए. गंगा दामोदर के स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने की मांग रख दी. सांसद पीएन सिंह ने बरमसिया फाटक के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग की. दक्षिणी छोर पर निर्माण की कई अनियमितता और गंदगी पर भी सवाल दागे. इस बैठक में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी मौजूद थे.
जीएम के पहले के कथन को बताया गलत
अध्यक्षता धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने की. सांसद पीएन सिंह महाप्रबंधक के पहले के कथन पर भी नाराज दिखे. महाप्रबंधक ने पूर्व में कहा था कि धनबाद लोडिंग पॉइंट होने के कारण धनबाद से ट्रेन नहीं शुरू की जा रही है. सांसद ने इस बयान को सही नहीं बताया . उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल से प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाता है. उसे बोर्ड में रखा जाता है, बोर्ड तय करता है की ट्रेन चलानी है या नहीं. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि बरसों से धनबाद को नई ट्रेन नहीं मिली है. इस पर सकारात्मक पहल होनी चाहिए, साथ ही गंगा दामोदर के रैक का उपयोग पटना दुमका एक्सप्रेस में करने का भी विरोध किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो