धनबाद(DHANBAD): 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय घेरने के कार्यक्रम के बहाने शुक्रवार को धनबाद में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रही सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि ऐसी सरकार उन्होंने कभी नहीं देखी और उम्मीद करते हैं कि आगे भी नहीं देखा जाएगा. कहा कि पद रिक्त है लेकिन थानों में सिपाही नहीं है, अधिकारी नहीं है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, अभियंत्रण विभाग में अभियंता नहीं है. कई जगहों पर सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता का कार्य निष्पादित कर रहे है. ऐसे में कार्य तो प्रभावित होगा ही.
पूरे प्रदेश में मची हुई है लूट का लगाया आरोप
पूरे राज्य में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. कोयला हो, बालू हो, पत्थर हो, आयरन ओर हो, सब जगह लूट ही लूट हो रही है. खनिज संपदा से प्राप्त राजस्व राज्य सरकार के खजाने में जानी चाहिए लेकिन यह पहुंच जाती है कही ओर. इस आधार पर डंके की चोट पर कहा जा सकता है कि झारखंड सरकार में सरकारी खजाने की लूट हो रही है. इन्हीं सब को देखते हुए भाजपा ने सचिवालय घेरने का विराट आयोजन 11 अप्रैल को किया है. इसमें सबकी जनभागीदारी जरूरी है. धनबाद से भी 6000 से अधिक लोग इस घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. संथाल परगना से लोगों को जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो