धनबाद(DHANBAD): सांसद ढुल्लू महतो की दबंगई एक बार फिर चर्चे में है. सांसद के इस तरह के विवादित एक्शन को लेकर धनबाद में बहस छिड़ गई है.पूछा जा रहा है कि इस तरह का बर्ताव कितना उचित है? क्या एक जिम्मेवार व्यक्ति के द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए? सांसद चाहते तो आउटसोर्स कंपनी के डायरेक्टर को दूसरे तरीके से भी बैठक से बाहर करवा सकते थे. वह कह सकते थे कि डायरेक्टर के रहते वह वार्ता नहीं करेंगे. लेकिन उन्होंने थप्पड़ मार कर मुंह तोड़ने की बात कह डाली. इससे सम्बंधित विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल विडिओ की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. दरअसल ,बाघमारा में दो सांसदों के बीच "शीत युद्ध" छिड़ा हुआ है, 25 जून को धरना का कार्यक्रम था.
मंगलवार की बैठक में हुआ हंगामा
इसी क्रम में मंगलवार को बीसीसीएल मैनेजमेंट की पहल पर सिनीडीह गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सांसद ढुल्लू महतो , बाघमारा के एसडीपीओ पीके सिंह, गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक, हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कौशल पांडे सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में हिल टॉप कंपनी के डायरेक्टर की मौजूदगी पर सांसद ढुल्लू महतो ने एतराज किया. उनका सवाल था कि जब मामला ग्रामीण और बीसीसीएल के बीच का है, तो आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट यहां क्यों बैठा है? जब ग्रामीण अपनी जमीन बीसीसीएल को दे रहे हैं ,तब बीसीसीएल से बात होगी. इस पर आउटसोर्सिंग डायरेक्टर ने कुछ कहा, इसके बाद तो सांसद ढुल्लू महतो ने आपा खो दिया. फिर क्या था - डायरेक्टर की तरफ उंगली उठाते हुए सांसद ने कहा कि बाहर निकलो -नहीं तो तमाचा मार कर मुंह तोड़ देंगे.
कंपनी के डायरेक्टर के विरोध पर भड़के सांसद
इसका कौशल पांडे ने विरोध किया. कहा कि आपके बारे में सब कुछ सब कोई जानता है. आपको किसी को बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है. इसके बाद सांसद फिर गुस्से में आ गए और पुलिस अधिकारियों से कहा कि इन्हें हटाइए, बाद में डायरेक्टर मीटिंग छोड़कर बाहर चले गए. आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर के चले जाने के बाद तय हुआ कि अभी काम स्थगित रहेगा. पहले जमीन की मापी होगी, उसके बाद काम की शुरुआत होगी. ग्रामीणों से कहा गया है कि वह जमीन के कागजात एरिया ऑफिस में जमा करे. एक सप्ताह के भीतर मापी होगी. रैयतो को नियोजन और मुआवजा दिया जाएगा. फिर काम होगा. इधर, सूत्रों के अनुसार हिल टॉप कंपनी का कहना है कि ढुल्लू महतो तो धनबाद के सांसद हैं, फिर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में क्यों हस्तक्षेप कर रहे है.
बाघमारा में छिड़ा हुआ है शीतयुद्ध
बता दें कि इस मामले में सांसद ढुल्लू महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बीच "शीत युद्ध" छिड़ा हुआ है. बैठक खत्म होने के बाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि यह आउटसोर्सिंग कंपनी जहां भी काम करती है, वहां गुंडागर्दी करती है. यहां भी गुंडो के बल पर काम करना चाहती है, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे. बता दें कि 9 जनवरी को इसी आउटसोर्सिंग कंपनी के बाउंड्री वाल को लेकर भारी विवाद हुआ था. बमबाजी हुई थी, गोलियां चली थी. इलाके के एसडीपीओ पीके सिंह घायल भी हो गए थे. उसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया था. बाद में इस आउटसोर्सिंग कंपनी का विवाद अब दो सांसदों के बीच "शीत युद्ध" के रूप में परिणत हो गया है. आज इसी मामले में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की बीसीसीएल के सीएमडी से वार्ता निर्धारित है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
