रांची(RANCHI): HEC के 400 से अधिक इंजीनियर का हड़ताल 28 वें दिन भी जारी है. हड़ताल के साथ अब कर्मियों का आंदोलन भी तेज हो गया है,धरना के बाद मशाल जुलूस और अब चेतना यात्रा निकाली गई है. चेतना यात्रा धुर्वा गोलचक्कर से hec मुख्यालय तक गई. इस दौरान कंपनी के CMD का पुतला भी दहन किया गया. यात्रा में शामिल कर्मचारी केंद्र सरकार और hec मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
HEC में काम करने वाले 400 से अधिक इंजीनियर को 13 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. तमाम इंजीनियरों को अब Hec के बंद होने का भी डर सता रहा है. वेतन नहीं मिलने से अब कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. HEC में काम करने वाले लोग बताते है कि कंपनी के मैनेजमेंट के कारण यह समस्या सामने आई है. HEC कर्मियों ने CMD के इस्तफा की भी मांग कर रहे है. सभी ने एक स्वर में एचईसी बचाओ देश बचाओ,केंद्र सरकार होश में आओ साहित अन्य नरेबजी कर रहे थे. साथ ही CMD और डायरेक्टर का पुतला भी दहन किया गया.