बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है. जहां मोटरसाईकिल की टक्कर से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग नकुल महतो की मौत गई. आपको बताये कि नकुल महतो पैदल ही खुट्टाबाबा धार्मिक स्थल से घर जा रहे थे. तभी मोटरसाईकिल की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई
अचानक मोटरसाइकिल से टकराये से हुई घटना
आपको बताये कि पूरी घटना तेनुघाट- पेटरवार मुख्य मार्ग की है.जहां खुट्टाबाबा धार्मिक स्थान से पैदल घर जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति की मोटरसाईकिल से टक्कर हो गई. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. मृत की पहचान पेटरवार थाना क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी 70 बर्षीय नकुल महतो के रुप में हुई है.
इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार नकुल महतो खुट्टाबाबा धार्मिक स्थल से पैदल अपने घर जा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल से अचानक टकरा गए. आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
रिपोर्ट:संजय कुमार