धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कतरास में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कई लोग अस्पताल में भर्ती है. हो सकता है कि इलाज के बाद उनमें से कुछ और को गिरफ्तार कर लिया जाए. यह विवाद शुक्रवार को सुर्खियों में था. बैटरी चार्जर चोरी की घटना के बाद से यह बवाल शुरू हुआ और बवाल इतना अधिक बढ़ा कि निषेधाज्ञा लागू कर देनी पड़ी. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी.
मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष हो गए थे आमने -सामने
मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष इस तरह आमने-सामने हुए कि घंटों पत्थरबाजी होती रही. पुलिस को कड़ी मेहनत के बाद शांति बहाल कराने में सफलता मिली. नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और उपद्रवियों पर लाठियां चटकाई, कुछ बेकसूर लोग भी पुलिस की लाठी के शिकार हुए है. इसके बाद शुक्रवार की शाम अगले आदेश तक पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. हालांकि स्थिति शनिवार को सामान्य हो गई है. पुलिस तैनाती कायम है. पुलिस ने शांति बहाल करने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है. प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि धनबाद के बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
शुक्रवार की सुबह दो गुटों में हो गई थी झड़प
शुक्रवार की सुबह यहां दो गुटों में झड़प हो गई थी. जिसमें लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई थी. इसके बाद सदर अनुमंडल अधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा है कि बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में दिनांक 30 जून 2023 के पूर्वाह्न से ही दो पक्षों के बीच आपसी तनाव की स्थिति पैदा होने से विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उक्त परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो तथा लोक परिशांति बनी रहे, इसलिए उपरोक्त स्थल पर दं.प्र.सं. की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो