देवघर(DEOGHAR): 4 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2023 में 21 अगस्त तक 44 लाख 46 हज़ार 335 श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. 21 अगस्त तक के इस अवधि में विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 5 करोड़ 45 लाख 59 हजार 482 रुपये की आमदनी हुई है. सबसे अहम बात की इसमें से 3 करोड़ 43 लाख 29 हज़ार 300 रुपिया सिर्फ शीघ्रदर्शनम से आय हुई है. 4 जुलाई से 21अगस्त तक कुल 1 लाख 14 हज़ार 431 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा अर्चना की है.इस बात की जानकारी श्रावणी मेला के चौथे प्रेसवार्ता में जिला के उपायुक्त विशाल सागर ने दी.
राजकीय श्रावणी मेला 2023 में अबतक 44 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
उपायुक्त ने कहा कि पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद दूसरे चरण का सावन मास के प्रारंभ होने के बाद सावन की तीसरी सोमवारी को अप्रत्याशित रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ को जिला प्रशासन ने नियंत्रित कर सभी को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराया गया. उपायुक्त ने बताया कि सावन मास के बचे अन्य दिनों को भी सफलता पूर्वक संचालित किया जाएगा. इस दौरान पूर्व की भांति ही मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र और कांवरियां पथ पर सभी व्यवस्था सुचारू रहेगी. इस बार की श्रावणी मेला के दौरान अभी तक 1 लाख 92 हज़ार 240 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया है.
विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 5 करोड़ 45 लाख 59 हजार 482 रुपये की आमदनी हुई
आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक रही है, और इसी के तहत प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने अपना अपना सेवा कर रहे हैं.अभी तक कही भी श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना नही घटी है.एसपी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले पुलिस 2050 पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है.आने वाले अंतिम सोमवारी को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जाएगा.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा