रांची(RANCHI)- सचिवालय घेराव के क्रम में उग्र प्रर्दशनकारियों और पुलिस की भिड़त में घायल प्रर्दशनकारियों को देखने के लिए भाजपा नेताओं का पारस अस्तपाल पहुंचना लगातार जारी है. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, अर्जून मुंडा, नवीन जायसवाल और नगर विधायक सीपी सिंह के साथ ही दर्जनों नेता पारस अस्पताल पहुंच चुके हैं.
प्रर्दशनकारियों के द्वारा पत्थरबाजी की शुरुआत
यहां बता दें कि प्रर्दशनकारियों के द्वारा पत्थबाजी की शुरुआत करने के बाद पुलिस की ओर से हल्का लाठीचार्ज किया गया था, इस लाठीचार्ज में करीबन दर्जन भर प्रर्दशनकारियों घायल होने की खबर है, प्रर्दशनकारियों की पत्थरबाजी में टाइम्स ऑफ इंडिया का एक पत्रकार भी घायल है, इसके साथ ही नगर विधायक सीपी सिंह की आंख में भी चोट लगने की खबर है, हालांकि यह चोट उन्हे कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आयी है.
किसी भी प्रर्दशनकारी का गंभीर रुप से घायल होने की खबर नहीं
हालांकि पुलिस की ओर से सभी घायलों को तत्काल पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी चिकित्सा जारी है, अब तक किसी भी प्रर्दशनकारी का गंभीर रुप से घायल होने की सूचना नहीं है, बावजूद इसके एक-एक कर सभी भाजपा नेताओं का पारस अस्पताल पहुंचना जारी है.
तीन लाख की भीड़ जुटाने का दावा, जुटे बीस हजार
यहां बता दें कि कल तक भाजपा की ओर से तीन लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन उसकी तुलना में प्रर्दशनकारियों की संख्या बेहद कम रही, बामुश्किल इनकी संख्या बीस हजार के आसपास बतायी जा रही है. इसी भीड़ को जुटाने के लिए संताल इलाके से स्पेशल ट्रेन भी चलाई गयी थी. इस स्पेशल ट्रेन पर कल से ही झाममो और कांग्रेस की ओर से तंज कसा जा रहा था.
क्या सच साबित हुई सुप्रियो भट्टाचार्य की भविष्यवाणी
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि यदि भाजपा को चार हजार की भीड़ जुटाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलानी की नौबत आ पड़ती है तो यह एक शर्मसार करने वाली स्थिति है, क्योंकि उससे ज्यादा लोग तो शालिमार मैदान में ठेले लगाते हैं, अच्छा होता कि भाजपा शालिमार मैदान में ही अपनी सभा कर लेती, कम से कम तब भाजपा को चार हजार की भीड़ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की नौबत तो नहीं आती.