टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में मौसम बेईमान बना हुआ, मानसून एक्टिव रहने के बावजूद औसत से कम बारिश प्रदेश में हुई है. लेकिन मौसम विज्ञान केन्द्र रांची के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है . जो अगले चार दिन में एक्टिव हो जाएगा. इसके चलते 28 जुलाई के बाद जमकर बारिश हो सकती है.
अगले चार दिनों में मानसून पकड़ेगा रफ्तार
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों में मॉनसून अपनी रफ्तार पर होगा. इसके चलते जोरदार बारिश राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड होकर गुजरेगा . जिसके असर के चलते राज्य में बारिश हो सकती है. मानसून के राज्य में दस्तक के साथ ही अभी तक उतनी बारिश नहीं हुई है. यह सामान्य से 45 फीसदी कम है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव
मौसम विभाग रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह इस सीजन का पहला निम्न दबाव क्षेत्र है. इसी का फायदा प्रदेश को मिलेगा .उत्तरी खाड़ी से इसके पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से इसके झारखंड से होकर गुजरने की संभावना बढ़ गयी है. इसके प्रभाव के चलते ही 28 जुलाई से पानी बरसने कीउम्मीद जताई जा रही है.
झारखंड में औसत से कम बारिश
अभी तक झारखंड में औसत से कम बारिश हुई है. संताल परगना के साहिबगंज और आसपास के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में औसत से कम ही बारिश हुई है. जिसका खामियाजा किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है . धान की रोपनी भी ठीक से नहीं शुरु हो पाई है. बिचड़े पानी की कमी के चलते सूख गये है. पानी सही से नहीं बरसने के चलते किसान परेशान हो रहे हैं औऱ उन्हें सूखे की आशंका सताने लगी है .