टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ी है.जिसकी वजह से पिछले एक हफ्ते से राज्य के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखी जा रही है.अब झारखंड में लोगों को गर्मी से जहां राहत मिली है तो वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के जिलों में भारी तो कहीं हल्की बारिश देखी गई.सबसे ज्यादा बारिश शनिवार के दिन हजारीबाग के दारू में 77.1 मिली मीटर बारिश हुई.वही सरायकेला में भी 76.0 मिलीमीटर बारिश हुई है.
शनिवार को सबसे अधिक बारिश हज़ारीबाग़ में हुई
शनिवार को सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गोड्डा जिला में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान चाईबासा में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही आज यानि रविवार को भी झारखंड में अच्छी बारिश होगी.IMD आज के मुताबिक आज 50 से 75 प्रतिशत बारिश होगी.वही वज्रपात की भी सम्भावना को देखते हुए लोगो को सचेत रहने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
30 जुलाई से मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के उत्तरी भाग में निम्म दबाव बना हुआ है.जिसकी वजह से झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है.वही 30 जुलाई से राज्य में मानसून फिर से और रफ्तार पकड़ेगा.30 जुलाई से आनेवाले तीन चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.जिसको देखते हुए आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है.यानि 30,31 जुलाई के साथ 1 अगस्त को भी राज्य में भारी बारिश होगी.
पढें अपने जिले का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 32डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.