रांची (RANCHI) : झारखंड में फिलहाल बारिश को लेकर निराशाजनक स्थिति बनी हुई है. राज्य में जितनी बारिश होनी चाहिए थी उससे लगभग 40% कम बारिश हुई है. वहीं बारिश के संदर्भ में मौसम विभाग के द्वारा आने वाले चार-पांच दिनों में कुछ राहत की बात कही गई है. विभाग द्वारा बताया गया कि 12 जुलाई से मौसम थोड़ा बदला रहेगा.
राज्य में मानसून होगा सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने बताया है कि 12 जुलाई से 14 जुलाई तक राज्य के कई स्थानों पर बारिश होगी. अभी झारखंड में मानसून की स्थिति कमजोर है. 17-18 जुलाई तक स्थिति में सुधार के संकेत हैं. मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा.
किसान कर रहे बारिश का इंतजार
उत्तर भारत के कई राज्यों में स्थिति गंभीर है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हालत लगातार खराब हो रहे हैं. बारिश इतनी हो रही है कि पिछले 40 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं झारखंड की बात करे तो झारखंड में बारिश की स्थिति निराशाजनक है. किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. बारिश का इंतजार हो रहा है. पर्याप्त मात्रा में बारिश अगर हो जाती है तो फिर धान की रोपनी जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी.