रांची (RANCHI): विधानसभा में विपक्ष लगातार हेमंत सोरेन के चुनावी मुदों पर सवाल पूछ रहे है. गुरुवार को सदन में हंगामा के बीच विपक्ष के 18 विधायकों को सदन के कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद अब शुक्रवार को अंतिम दिन जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो विपक्ष के सभी विधायक मुख्यमंत्री कॉरिडोर के पास धरने पर बैठ गए. लगातार नारेबाजी कर विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांग रहे हैं.
मुख्यमंत्री कॉरिडोर के पास भाजपा के विधायक दे रहे धरना
मुख्यमंत्री कॉरिडोर के पास बैठकर सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है. लगातार पूछा जा रहा है कि सहायक पुलिस कर्मियों का क्या हुआ का मनरेगाकर्मियों के साथ जो वादा हुआ था. उन उत्पादों का क्या हुआ. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अनुबंध करमी के स्थायी का क्या हुआ. साथ ही सरकार ने 4 साल के बाद भी क्या कुछ निर्णय लिया गया है इस पर सरकार से जवाब कि मांग कर रहे है. वहीं आपको बता दें कि सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा विधायक द्वारा अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जहां भाजपा विधायक शशि भुषण मेहता के दौरान बालू का मुद्दा उठाया गया. उन्होंने अनोखे तरीके से सरकार पर झारखंड में बढ़ रहे बालू के बढ़ते दाम पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू को सोना बनाने के पीछे का कारण क्या है. आखिर सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है लेकिन बालू का टेंडर क्यों नहीं किया गया.
रिपोर्ट. समीर हुसैन